India skipper Virat Kohli believes that his team has learnt from the mistakes of the 2017 Champions Trophy when they lost to arch-rivals Pakistan in the final and the captain has said that introducing wrist spinners in the side was a step in that direction.The Men in Blue will start their campaign in the 2019 World Cup on Wednesday when the Kohli-led side will be up against South Africa in Southampton. Addressing the media on the eve of the clash.
विश्व कप में बुधवार को टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से एक दिन पहले ही कैप्टन विराट कोहली ने अपने इरादे जता दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम के साथ हम पहले खेले हैं या नहीं खेल हैं। हमारा फोकस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहेगा। टीम को संतुलित बताते हुए कैप्टन ने कहा कि पिच कंडिशन चाहे जैसी हो, हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
#WorldCup2019 #INDvsSA #IndiavsSouthAfrica #ViratKohli